मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे।
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे।।
मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे...
अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे
सांवरिया प्यारे रे।.. मुरलिया वाले रे।..
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे...
मैं तो तेरा दीदार चाहूं, दीवाना तेरा तेरा प्यार चाहूं।
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे...
मेरे दिल की तू दुनिया, मुरलिया वाले रे...
देखी है जब से ये तस्वीर तेरी।
तब से बदल गई है तकदीर मेरी।।
मुरलिया वाले रे...
मेरा तू है बागवा मुरलिया वाले रे...
बिन तेरे अब तो मैं रह नहीं सकता।
दर्द जुदाई का सह नहीं सकता।।
मुरलिया वाले रे...
तेरे बिन दिल है वीरा मुरलिया वाले रे...
चाहे कुछ भी कहे ये जमाना।
मैं तो हुआ बस तेरा दीवाना।।
मुरलिया वाले रे...
अब तू ही मेरी जहां मुरलिया वाले रे...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें