शिव शंकर रखवाला मेरा, शिव शंकर रखवाला मेरा
मंगलकारी नाम है उनका, शम्भू भोला भाला मेरा…शिव शंकर-
जिनकी महिमा ऋषि मुनि गाये, योगी जिनका ध्यान लगाये
मन उनका मतवाला मेरा…शिव शंकर-
जो भी शिव शिव नाम धियावे, वो ही मन वांछित फल पावे
ऐसा शिव किरपाला मेरा…शिव शंकर-
विघ्न हरे संताप मिटाए, युग-युग के सब ताप जलाए
ऐसी नेत्र की ज्वाला मेरा…शिव शंकर-
ज्ञानी जिन्हें विचारत हारे, भगतन के वो खड़ा दुआरे
ऐसा दीन दयाला मेरा…शिव शंकर-
मंगलकारी नाम है उनका, शम्भू भोला भाला मेरा…शिव शंकर-
जिनकी महिमा ऋषि मुनि गाये, योगी जिनका ध्यान लगाये
मन उनका मतवाला मेरा…शिव शंकर-
जो भी शिव शिव नाम धियावे, वो ही मन वांछित फल पावे
ऐसा शिव किरपाला मेरा…शिव शंकर-
विघ्न हरे संताप मिटाए, युग-युग के सब ताप जलाए
ऐसी नेत्र की ज्वाला मेरा…शिव शंकर-
ज्ञानी जिन्हें विचारत हारे, भगतन के वो खड़ा दुआरे
ऐसा दीन दयाला मेरा…शिव शंकर-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें